About

S. juyal : skrcipes.com में आपका स्वागत है। मेरा नाम S. Juyal है। मैं uttrakhand का रहने वाला हूँ। मैने अपने cooking करियर की शुरुआत 2015 से की है मैं पेशे से एक शेफ हूँ मुझे खाना बनाना और उसे सजाना बहुत पसंद है। अभी हल ही में मैंने इस ब्लॉग की शुरुआत की है यह recipe blog है इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपको सभी cuisine की veg, non veg, snacks, baking की recipes और कुकिंग टिप्स इत्यादि सभी तरह की रेसिपी की जानकारी हिंदी मे skrcipes.com ब्लॉग पर मिलेगी। मैं चाहता हूँ की मैंने अपने profession से जो भी सीखा है उसे लोंगो तक इस ब्लॉग के माध्यम से पहुंचा सकूँ।